आर्थिक संगठन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के बीच में अनेक सामाजिक संगठन काम करते है जिसमे आर्थिक क्षेत्र में भी समाज के बीच में संगठन कार्य करते है | भारत विश्व की बड़ी आबादी वाला देश है जहा पर 17 प्रतिशत आबादी रहती है और इसकाएक बड़ा हिस्सा सामाजिक कार्य करता है जो की समाज आधारित है समाज के आर्थिक मूल्यों का संरक्षण हो और समाज के हित में आर्थिक नीतियां बने और उसका सही से क्रियान्वयन हो इस हेतु से आर्थिक सामाजिक विकास देश में हो जिसका प्रभाव समाज के राष्ट्रीय भावना से साथ जुड़ा हो इसलिए राष्ट्र के हित में आर्थिक नीतियों का संवर्धन हो आर्थिक रूप से समाज को उन्नत बनाया जाये इस पर विचार विमर्श और और गतिविधियों संचालित किया जाये |

इसलिए आर्थिक संगठन इस प्रकार है |

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 

लघु उद्योग भारती 

सहकार भरती 

वित्त सलाहकार संघ 

स्वदेशी जागरण मंच 

No comments

Theme images by dino4. Powered by Blogger.