हिन्दू जागरण मंच "हिन्दू संगठन" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ "संघ परिवार"
हिन्दू जागरण मंच एक हिन्दू संगठन हैं। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है।ये भारत के सभी राज्यों में हिंदुओ के जनजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। हिंदू जागरण मंच का ध्येय वाक्य जागृत,संगठित, सक्रिय, सुरक्षित है अलग अलग राज्य में ये अलग अलग नाम से चलता है। हिन्दू जागरण मंच हिन्दू समाज को जाग्रत करने के लिए काम करता है | क्यूंकि समाज बिभिन्न प्रकार समस्याओं से ग्रसित राहत है जो जी आम बात है किन्तु कुछ षड़यंत्रकारी मानसिकता के लोग हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए सामजिक दुरभावन फेलाने के लिए हर समय प्रयास करते है | हमारी लोगो के बिच के भ्रान्तिया फेलाते हैओर hindu धर्म को मानने वाले हमारे बंधुओं को मतान्तरित करने का काम करते है धर्म परिवर्तन करते है ,इसलिए समाज जो जाग्रत और सनातन संस्कृति को बचने और सनातन मान बिन्दुओं की रक्षा करने के लिए हिन्दू जागरण मंच बड़े पैनाने पैर जन जागरण और धार्मिक आयोजनों की करवाने के लिये प्रतीबद्ध है |
स्थापना
हिंदू जागरण मंच जिसे एचजेएम (अनुवाद: फोरम फॉर हिंदू अवेकनिंग) भी कहा जाता है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध एक भारतीय हिंदू कार्यकर्ता समूह है। यह धार्मिक रूपांतरण के खिलाफ सक्रियता पर ध्यान केंद्रित करता है और मुसलमानों और ईसाइयों को हिंदू धर्म में वापस लाने के लिए काम करता है। ऐसा कहा जाता है कि इसकी स्थापना 1982 में विनय कटियार ने की थी। यह पहली बार 1998 में गुजरात के डांग जिले के आदिवासी इलाकों में अपनी सक्रियता और धार्मिक हिंसा के लिए लोगों के ध्यान में आया। इसे और इसके अन्य समान सहयोगियों हिंदू जागरण समिति , हिंदू जागरण समाज और धर्म जागरण समिति को 2014-2015 में आक्रामक घर वापसी (हिंदू धर्म में पुनः परिवर्तन) अनेक कार्यों में hindu जागरण मंच सक्रियता से कार्य करता है |
हिन्दू जागरण मंच के लक्ष्य
- हिन्दुओं मे देश के प्रति प्रेम की भावना उत्पन्न करना ।
- हिन्दू युवतियों / महिलाओं को लव जिहाद से बचाना ।
- हिन्दुओं की आन्तरिक सुरक्षा का ध्यान रखना ।
उपरोक्त लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हिन्दू जागरण मंच के दो प्रकार के आधारभूत कार्यक्रम है:-
- आन्दोलनात्मक कार्यक्रम:- जैसे देश मे चल रही गलत गतिविधियों का विरोध करना
- रचनात्मक कार्यक्रम :- जैसे महापुरुषों की जयन्ती मनाना , हिंदुओं समाज को अपने गौरवशाली इतिहास को परिचित करना, हिन्दू समाज का संरक्षण करना, आदि।
- देश की आंतरिक सुरक्षा पर नजर रखना.
हिन्दू जागरण का एक नया आयाम स्वावलम्बन भी है जिसमे हिदुत्व को स्वावलम्बन के आधार पर मज़बूत बनाने पर बल दिया जाता है।
Post a Comment