भारत माता को परम वैभव पर जाने में प्राण‌ पण से जुड़े स्वयंसेवक - परम पूज्यनीय सरसंघचालक डाक्टर मोहनराव जी भागवत

मध्यभारत प्रांत का प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मुरैना विभाग के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय शीतकालीन शिविर का आयोजन मुरैना में हुआ पूज्यनीय सरसंघचालक जी के सामने मुरैना विभाग के 1750 कार्यकर्ताओं का शारीरिक प्रकट कार्यक्रम प्रात्यक्षित किया गया। 

जिसमें कार्यकर्ताओं ने शारिरीक कार्यक्रम में योग, व्यायाम योग ,दंड ,नियुद्ध, घोष, इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम में मुरैना विभाग से 210 मंडल में मंडल सम्मेलन आयोजित किया गया 53 मंडल संचलन निकालें गए। चार जिलों में 3024 कार्यकर्ताओं का पंजीयन किया गया। जिसमें से 1750 कार्यकर्ताओं को प्रकट कार्यक्रम में शामिल किया गया एक दिवसीय आवासीय शिविर में 4109 पंजीयन किया गया,जिसमें से 2281 कार्यकर्ता शिविर में शामिल हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्य विस्तार कि दृष्टि से मुरैना विभाग के चार जिलों 7 दिन के लिए 282 कार्यकर्ताओं ने विस्तारक के रुप में निकले थे।


शारिरीक कार्यक्रम में पूज्यनीय सरसंघचालक जी डाक्टर मोहनराव जी भागवत ने स्वयंसेवकों से मातृभूमि कि सेवा के लिए आव्हान किया। उन्होने भारत माता को परम वैभव पर ले जाने के लिए प्राणपण से जुट जाने के लिए कहा।

No comments

Theme images by dino4. Powered by Blogger.